Shahdol News: मध्य प्रदेश का शहडोल जिला एक बार फिर भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में है. यहां की पंचायतों में लगातार ऐसे-ऐसे फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल है. ताजा मामला जनपद पंचायत बुढार अंतर्गत भटिया ग्राम पंचायत का है, जहां 2,500 ईंटों की खरीद का 1.25 लाख रुपए का बिल पास कर भुगतान कर दिया गया. सोशल मीडिया पर वायरल इस बिल में दिखाया गया है कि चेतन प्रसाद कुशवाहा, ग्राम परिबहरा (जैतपुर, शहडोल) के नाम पर 2,500 ईंटें खरीदी गईं. #shahdolnews #breakingnews #madhyapradeshnews #scam #corruption