MP NEWS: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में हाल ही में सामने आए स्कूल पेंट घोटाले की स्याही सूखी भी नहीं थी कि अब जल गंगा संवर्धन अभियान में काजू-बादाम घोटाले की एक नई इबारत लिख दी गई है. गोहपारू जनपद की भदवाही ग्राम पंचायत में जल चौपाल के बहाने पंचायत ने अफसरों की मेवों से आवभगत कर सरकारी खजाने को 24 हजार रुपये से ज्यादा का चूना लगा दिया.