Seoni Crime News: मध्य प्रदेश के सिवनी (Seoni) जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के एक कथित नेता और थाना प्रभारी के बीच हुई कथित बातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद कान्हीवाड़ा थाने के इंचार्ज ओमेश्वर ठाकरे को लाइन अटैच कर दिया गया है. आरोप है कि दोनों हिंदूवादी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को फंसाने की साजिश रच रहे थे. वहीं इस मामले में सिवनी के पुलिस अधीक्षक (SP Seoni) ने NDTV को बताया, "शनिवार (23 मार्च) सुबह मामला मेरे संज्ञान में आया. ऑडियो की प्रामाणिकता जांचने के लिए एएसपी के नेतृत्व में जांच के आदेश दिए गए हैं. निष्पक्षता बनी रहे, इसलिए थाना प्रभारी को हटाया गया है."