झाबुआ (Jhabua) में पीएम मोदी (PM Modi) की रैली के दौरान एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली। जिस वक्त पीएम मोदी मंच से जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान एक छोटा बच्चा एक शख्स के कंधे पर बैठकर लगातार पीएम की तरफ हाथ हिलाकर उनका ध्यान खींचने की कोशिश कर रहा था, और बच्चा पीएम का ध्यान खींचने में कामयाब भी हुआ। जब बहुत देर तक वो पीएम की तरफ हाथ हिलाता रहा तो पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए बच्चे से कहा कि उसका प्यार उन तक पहुंच गया है. साथ ही पीएम ने बच्चे से हाथ नीचे करने को कहा पीएम ने कहा कि तुम्हारा हाथ दर्द हो जाएगा बेटा..