PM Modi China Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की बैठक शुरू हो गई है. ये मुलाकात तियानजिन में हो रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन की दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को तियानजिन पहुंचे. सात साल से अधिक समय के बाद चीन की उनकी यह पहली यात्रा है, जो ऐसे समय में हो रही है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर भारत और अमेरिका के संबंधों में अचानक गिरावट आई है. #PMModi #Putin #SCOSummit #TariffWar #TrumpTariffs #ModiXiPutin #MultipolarWorld #RussiaChina #IndiaDiplomacy #GlobalNews #Tianjin2025