Child Labor in School: मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी (Dindori) जिले के सरकारी स्कूलों (Sarkari School) में पढ़ाई के नाम पर नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. हालिया मामला जिला मुख्यालय से महज सात किलोमीटर दूर प्राथमिक शाला लुटगांव का है, जहां नन्हे-मुन्ने छात्रों को पढ़ाने के बजाय मजदूरी का काम कराया जा रहा था. #childlabor #mpnews #dindori #mpschool #mpeducationnews #education #mpgovernment