School Bus Accident: धमतरी में बच्चों से भरी स्कूलबस का Brake Fail

  • 2:03
  • प्रकाशित: अगस्त 28, 2024

School Bus Accident: छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के धमतरी (Dhamtari) में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. जहां स्कूली बच्चों से भरी बस के ब्रेक (Bus Break) फेल हो गए. बीच सड़क बस सीधे जाकर कार (Car) से टकराई और रुक गई. घटना के वक्त चीख पुकार मच गई. गनिमत रही कि बच्चों को चोट नहीं लगी और बड़ा हादसा (Accident) टल गया.

संबंधित वीडियो