ग्वालियर (Gwalior) के महलगांव (Mahalgaon) में राजीव आवास योजना (Rajiv Awas Yojana) के सरकारी आवास (Government House) बने हैं, जिन्होंने इसके लिए राशि जमा की थी वे आवंटन के इन्तजार में थे, इसी बीच नगर निगम में पदस्थ क्लर्क उदयराज मैना को भनक लगी तो उसने 14 लोगों से संपर्क किया और उनसे 3-3 लाख रुपये दिए और फर्जी डोक्टयुमेन्ट्स बनाकर उन्हें चाबी दे दी. निगम अफसरों को जब ये पता चला कि उनके यहाँ पदस्थ क्लर्क ने 3-3 लाख रुपये लेकर फर्जी दस्तावेज थामकर फ़्लैट आवंटित किये है तो उन्होंने इसपर नाराजगी जताई और क्लर्क उदयराज मैना के खिलाफ विश्वविद्यालय थाने में शिकायत दर्ज कराई.