52 KG गोल्ड वाले आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा (Former constable Saurabh Sharma) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. धनकुबेर 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में रहेगा. इसके साथ ही चेतन सिंह और शरद जायसवाल को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. दरअसल, लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा, चेतन सिंह और शरद जायसवाल की रिमांड की मांग नहीं की, जिसके बाद कोर्ट ने तीनों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.