सरकार कहती है- पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया… मगर मध्य प्रदेश के सतना जिले में कुछ स्कूल ऐसे हैं जो शायद किसी और नीति के तहत चल रहे हैं. 1978 में बने स्कूल की इमारत खड़ी है, बच्चे भी हैं… शिक्षक भी. बस नहीं है तो बिजली, लेकिन बिजली विभाग का सिस्टम इतना दुरुस्त है कि हर महीने इन स्कूलों को बिल भेजना नहीं भूलता.