Satna Airport: विंध्य क्षेत्र की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले सतना (Satna) की हवाई सेवा (Satna Flight) को जाने किसकी नजर लग गई. पिछले 10 वर्षों से जनता को हवाई सफर का सपना दिखाया जा रहा है, लेकिन सेवा शुरू हो नहीं पा रही. यहां हवाई अड्डा है, पूरा स्टाफ तैनात है, रनवे भी बना है लेकिन उसकी लंबाई इतनी कम कर दी गई है कि बड़े विमान उतर ही नहीं सकते. रनवे की लंबाई महज 1200 मीटर है. जिसके चलते बड़े प्लेन उतारने में दिक्कत हो सकती है. कहा जाता है कि रनवे पूरा न होने के चलते मामला अटक गया है. #satna #airportnews #mpairport #mpnews #mpdevelopment #flight #hawaiadda #congress #bjp