सरपंच ने कर दी शिकायत, जनपद CEO रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

  • 1:24
  • प्रकाशित: फ़रवरी 08, 2024
उमरिया (Umaria) के जनपद करकेली (Karkeli) की CEO रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप हुई है. दरअसल सीईओ प्रेरणा परमहंस (CEO Prerna Paramahamsa) ने ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) के निर्माण कार्य में पंच सरपंच (Panch Sarpanch) के भुगतान की एवज में रिश्वत मांगी थी. वहीं मामले को लेकर ग्राम पंचायत बहेरवाह के सरपंच प्रमोद यादव (Sarpanch Pramod Yadav) की शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है.

संबंधित वीडियो