श्योपुर (Sheopur) जिले की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार (Corruption) और घोटाले के मामले थमते नहीं दिख रहे हैं. एक तरफ सरकार गांव से लोगों के पलायन को रोकने और ग्रामीण इलाकों में रोजगार देने के लिए पंचायतों में मनरेगा (MANREGA) के जरिए मजदूरी उपलब्ध करवा रही है ताकि लोगों को गांव में रहकर ही मजदूरी मिल सके. वहीं दूसरी ओर पंचायतों में गरीब की मजदूरी पर सरपंच और सचिव डाका डाल रहे हैं. श्योपुर (Sheopur) जनपद की बेहडावद ग्राम पंचायत में सरपंच और सचिव ने मिलकर रोजगार गारंटी मनरेगा (MANREGA) योजना में गरीब को मिलने वाली मजदूरी में बड़ा फर्जीवाड़ा करते हुए करीब 1.75 लाख रुपए की राशि का घोटाला कर दिया.