सरगुजा (Sarguja) जिले के पहाड़ी कोरवा गाँव में डायरिया (Diarrhea) फैलने से एक महिला की मौत का दावा किया जा रहा है, जबकि 8 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. कलेक्टर (Collector) ने गाँव का दौरा किया और अधिकारियों को बेहतर इलाज के लिए दिशा-निर्देश दिए। गाँव में सड़क, बिजली और पेयजल की कमी है, जिससे ग्रामीण कुआँ का पानी पीने को मजबूर हैं. स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीम गाँव में भेजी है और पानी की जाँच के आदेश दिए हैं.