सरगुजा जिले (Surguja District) में अवैध ईट भट्टों का संचालन जोरों पर है, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है. अंबिकापुर जिले में सैकड़ों अवैध ईट भट्टे चल रहे हैं, जिन्हें पकाने के लिए एसीसीएल के अमेरा ओपन कोस्ट खदानों से कोयला चोरी किया जा रहा है. ग्रामीण दिन के समय भी आसानी से कोयले का अवैध परिवहन करते नजर आते हैं और इसे दो से तीन रुपये किलो में बेच देते हैं.