Sandhya Sahu Death: Weightlifting Champion संध्या साहू की रहस्यमयी मौत, इलाके में मातम

  • 8:25
  • प्रकाशित: जुलाई 09, 2025

Sandhya Rani Sahu Death: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariaband) के छुरा (Chhura) की गोल्डन गर्ल और वेटलिफ्टिंग की उभरती स्टार संध्या साहू (Sandhya Sahu) की अचानक मौत से पूरे शहर में सनसनी फैल गई. संध्या की लाश मंगलवार की सुबह उनके घर के किचन में फंदे से लटकी मिली. इस घटना से परिवार और पड़ोसी अब भी सदमे में हैं. कोई यकीन नहीं कर पा रहा है कि जो बेटी कल तक मेडल जीत रही थी, वो आज यूं हमेशा के लिए कैसे खामोश हो गई. #gariyabandnews #latestnews #sandhyasahu #suicide #chhattisgarhnews

संबंधित वीडियो