मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार (Sailana MLA Kamleshwar Dodiyar ) ने जिला अस्पताल के एक डॉक्टर परसाथ गाली-गलौच के आरोप लगाए हैं. गुरुवार की रात को जब वे इलाज कराने के लिए अस्पताल गए थे तो वहां मौजूद डॉक्टर सीपीएम राठौर ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है. इसके बाद अस्पताल में गहमागहमीं का माहौल बन गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. इस घटना के बाद विधायक ने रतलाम के थाना स्टेशन रोड में डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया है.