Sagar News: सिस्टम का मारा ये गरीब परिवार, दो रुपए में कैसे चलेगी जिंदगी?

  • 26:37
  • प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2024

World's poorest family: अपना मध्यप्रदेश अजब-गजब है. इसका एक प्रमाण अब फिर सामने आया है. यदि आपको दुनिया के सबसे गरीब परिवार से मिलना है तो वो मध्यप्रदेश के सागर में रहता है. जिसकी सालाना आय महज दो रुपये है. चौंकिए नहीं ! ये सच है.बाकायदा प्रशासन द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र में इस राशि का जिक्र है. इस परिवार का दावा है कि उसके पास सालाना कमाई मात्र 2 रुपए का प्रमाण पत्र मौजूद है, जिसे खुद बंडा के तहसीलदार ने साइन कर जारी किया है.

संबंधित वीडियो