एसआईआर सर्वे (SIR Survey) के बढ़ते दबाव के बीच सागर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है. प्राथमिक शाला निवारी में तैनात शिक्षिका लक्ष्मी जारोलिया हार्ट अटैक की पहले से मरीज थीं. एसआईआर सर्वे में तनाव के चलते वह बीमार पड़ गईं और परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. 10 दिन तक चले इलाज के बाद उनका निधन हो गया. परिजनों का कहना है कि करीब दस दिन पहले उन्हें बीएलओ ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द हुआ और वे सागर और भोपाल के निजी अस्पतालों में भर्ती रहीं, जहां हालत गंभीर बनी रही.