Sagar News: लोहे की रॉड मारकर युवक की हत्या! परिजनों ने क्या बताया? | Breaking | Madhya Pradesh News

  • 3:55
  • प्रकाशित: अगस्त 10, 2025

 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के संत रविदास वार्ड में शनिवार की शाम को मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया. करीब 7:30 से 8 बजे के बीच हुए इस घटनाक्रम में एक युवक की लोहे की रॉड और खपचे से हमला कर हत्या कर दी गई, जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अरविंद अहिरवार (30) निवासी संत रविदास वार्ड मजदूरी करता था. उसका छोटा भाई साहब अहिरवार अपने घर के पास स्थित संत रविदास मंदिर के बाहर बैठा था. इसी दौरान उसका विवाद करीबी रिश्तेदार जीवन लाल अहिरवार, प्रभु दास अहिरवार और अन्य लोगों से हो गया. विवाद बढ़ने पर जब अरविंद बीच-बचाव के लिए पहुंचा, तो आरोपियों ने उस पर बेरहमी से हमला कर दिया.

संबंधित वीडियो