Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में सोयाबीन की खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर किसानों ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया.किसानों ने सोयाबीन की शव यात्रा निकालकर अंतिम संस्कार किया. 15 दिन में मांग पूरी करने के लिए चक्काजाम कर एसडीएम को ज्ञापन दिया. चेतावनी दी है कि 15 दिन में मांग नहीं मानने पर बड़ा आंदोलन करेंगे. #soyabean #kisanprotest #madhyapradeshnews #farmerprotest