Sagar Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले में एक बहुत दर्दनाक हादसा हो गया. शुक्रवार की शाम सानौधा थाना क्षेत्र के रिछावर गांव के पास बेबस नदी (Bebas River) में नहाते समय चार युवक डूब गए. सूचना मिलते ही पुलिस, ग्रामीण और एसडीआरएफ की टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी. प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी युवक पिकनिक मनाने के लिए रिछावर घाट पहुंचे थे. तभी, नहाते समय एक युवक अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे बचाने के लिए तीन अन्य साथी भी पानी में उतरे, लेकिन सभी गहरे पानी में समा गए.