Sagar Suicide Case-सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मेंनई गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर में एक महिला के फांसी के फंदे पर झूलने की खबर लगी. महिला के परिवार के लोगों ने जब बंद कमरे को खोला तो सिर्फ मां नहीं बल्कि उसके दो मासूम बच्चे भी फंदे पर झूल रहे थे. इस सनसनीखेज घटना की सूचना पुलिस को दी गई. रहली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लिया.