खराब मौसम में रखी गई धान की बोरियां, खरीदी केंन्द्र की कुव्यवस्थाओं पर उठे सवाल

  • 5:59
  • प्रकाशित: मार्च 01, 2024
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बड़ी लापरवाही की घटना सामने आ रही है. प्रदेश के कोरिया जिले (Koriya) में खराब मौसम के चलते खरीदी केंद्र में खुले में रखी धान की बोरियों भीग गई. धान की बोरियां भीगी तो भीगी, नीचे की बोरियों में धान अंकुरित भी हो गया. यहां तक की छल्ली में नीचे की बोरियाें को फाड़ते हुए धान की जरई निकल आई है. जिसका सीधा नुकसान समिति प्रबंधक व स्टाफ को भुगतना पड़ सकता है.

संबंधित वीडियो