पिछली सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर और रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई रूपा योजना, जो गोबर गैस से बिजली उत्पादन पर आधारित थी, अब भ्रष्टाचार के कारण बंद हो चुकी है. इस योजना के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को गांव में ही छोटे-छोटे रोजगार उपलब्ध कराए जाते थे। महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने और स्वावलंबन की दिशा में यह योजना एक महत्वपूर्ण कदम थी। लेकिन वित्तीय अनियमितताओं और प्रशासनिक खामियों के चलते योजना ठप हो गई.