मध्यप्रदेश में 2027 में निकाय चुनाव होना इसके पहले मतदाता सूची पर सवाल उठ रहे हैं, बिहार की वोटर लिस्ट रिवीजन पर उठे विवाद के बीच मध्यप्रदेश में भी चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, एक ही पते पर कई जगहों पर 50 से अधिक मतदाता पाए गए हैं. दरअसल राज्य निर्वाचन आयोग ने 15 अप्रैल को सभी जिला कलेक्टर और जिला अधिकारियों को पत्र लिखकर एमपीएसआईडीसी की सूची के आधार पर नगरपालिकाओं और पंचायतों की मतदाता सूची में एक ही घर मे 11 या इससे अधिक दर्ज मतदाताओं का नगरीय निकायवार भौतिक सत्यापन कराने के लिये कहा.