मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले महीने एक शर्मनाक घटना सामने आई थी। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में चूहों ने दो नवजात शिशुओं के अंग कुतर दिए थे, जिसके बाद इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी। शुरुआती जांच में एक बच्ची को लावारिस घोषित कर दिया गया था, लेकिन जब यह बात मीडिया में फैली तो उज्जैन के रहने वाले परिजन सामने आए। उन्होंने जयस संगठन का सहारा लिया और पूरी हकीकत बताई। मामला तूल पकड़ने पर कई डॉक्टरों पर कार्रवाई भी हुई।