MP News in Hindi : रीवा नगर निगम का 13वां सम्मेलन नगर निगम के हॉल में हुआ. इस बैठक में 15 मुद्दों पर चर्चा की गई. हर बार की तरह इस बार भी बैठक में बहस हुई और हंगामा मचा. बैठक में वार्ड 13 की पार्षद नम्रता सिंह को हॉल से बाहर भेज दिया गया और कमिश्नर को कार्रवाई के लिए पत्र लिखने की बात कही गई. दरअसल, नम्रता सिंह हर बैठक में हॉल में कुर्सियों पर नहीं, बल्कि जमीन पर बैठती हैं और कई सवाल पूछती हैं. इस बार भी उन्होंने सवालों की झड़ी लगा दी जिससे हंगामा शुरू हो गया. पहले साथी पार्षदों ने उन्हें समझाया, फिर उनकी परिषद अध्यक्ष वेंकटेश पांडे से तीखी बहस हो गई. इसके बाद अध्यक्ष ने उन्हें बाहर भिजवा दिया और कार्रवाई के लिए कमिश्नर को पत्र लिखने का निर्देश दिया.