Rewa To Delhi Flight: लगभग साल भर के इंतजार के बाद आखिर वह घड़ी आ ही गई, जिसका बेसब्री से विन्ध्यवासियों को इंतजार था . जब हवाई पट्टी पर छोटे विमान की जगह बड़े विमान नियमित रूप से उतरने और उड़ने लगेगा. इसी के साथ रीवा, विन्ध्य और आसपास के क्षेत्र के लोगों को वायुसेवा का नियमित लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. रीवा से दिल्ली के लिए 72 सीटर विमान 10 नवम्बर को रीवा एयरपोर्ट से रवाना होगा, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू,राज्य मंत्री मोहले एलायंस एयर के एटीआर 72 को दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना करेंगे.