Rewa Sainik School: पूर्व सीडीएस Bipin Rawat वाले सैनिक स्कूल से निकाले गए 72 छात्र, जानिए वजह

  • 2:28
  • प्रकाशित: फ़रवरी 15, 2025

Students Expelled From School: मध्य प्रदेश के रीवा के सैनिक स्कूल में अनुशासनहीनता को लेकर एक साथ 72 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है. सभी छात्र क्लास 12 के बताए जा रहे हैं. निष्कासन के बाद छात्र जिला प्रशासन के पास पहुंचे. जिला प्रशासन अब स्कूल प्रबंधन से बातचीत करके मामले को सुलझाने में जुटा हुआ है. फिलहाल स्कूल प्रबंधन की ओर कोई प्रतक्रिया बाहर नहीं आई है. #rewa #sainikschool #mpnews #mpeducationnews #breakingnews #rewasainik #suspension

संबंधित वीडियो