मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की बड़ी कार्रवाई! रीवा में एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है. स्टोर संचालक पर गंभीर आरोप है कि वह जेनेरिक दवाइयों को नकली बताकर बेच रहा था. उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. सीएमएचओ ने बताया कि दवाइयों को लैब में जांच के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.