मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले में लंबे समय से पुलिस को शिकायत मिल रही थी. कुछ व्यक्ति अपने को पत्रकार बताते हैं और नो एंट्री (No Entry) में घुसे वाहनों से अवैध वसूली करते हैं. रात को पुलिस ने वाहनों की चेकिंग लगा रखी थी. इसी दौरान सतना (Satna) से चावल लाद कर चुरहट जा रहा ट्रक नो एंट्री में प्रवेश कर गया. तभी एक व्यक्ति सिविल ड्रेस में मोटरसाइकिल से ट्रक के आगे पहुंचकर, ट्रक को रुकवा कर, ड्राइवर से बोला कागज और गाड़ी की चाबी लेकर ट्रक के पीछे आओ. इसी दौरान मौके पर ट्रैफिक पुलिस भी पहुंच गई. अवैध वसूली करने वाला फर्जी पत्रकार (Fake Journalist) मौके से फरार हो गया.