Rewa नगर निगम में हाई वोल्टेज ड्रामें के बाद क्या बोली Councilor Namrata Singh | Viral Videos

  • 15:49
  • प्रकाशित: नवम्बर 14, 2024

MP News in Hindi : रीवा नगर निगम का 13वां सम्मेलन नगर निगम के हॉल में हुआ. इस बैठक में 15 मुद्दों पर चर्चा की गई. हर बार की तरह इस बार भी बैठक में बहस हुई और हंगामा मचा. बैठक में वार्ड 13 की पार्षद नम्रता सिंह को हॉल से बाहर भेज दिया गया और कमिश्नर को कार्रवाई के लिए पत्र लिखने की बात कही गई. दरअसल, नम्रता सिंह हर बैठक में हॉल में कुर्सियों पर नहीं, बल्कि जमीन पर बैठती हैं और कई सवाल पूछती हैं. इस बार भी उन्होंने सवालों की झड़ी लगा दी जिससे हंगामा शुरू हो गया. अब पार्षद नम्रता सिंह ने इस पर NDTV के साथ बातचीत की है। #RewaMunicipalCorporation #RewaCityNews #NamrataSingh #RewaPolitics #MadhyaPradeshNews #MunicipalMeetingDebate #RewaCouncilSession #MPPolitics #RewaCouncilor #MPMunicipalMeeting

संबंधित वीडियो