Republic Day 2025 MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण किया. वहीं, राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करते हुए प्रदेशवासियों को 76 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में परेड के साथ विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित झांकियां निकाली गई. #RepublicDay2025 #MadhyaPradeshCelebration #IndoreFlagHoisting #CMDrMohanYadav #GovernorMangubhaiPatel #NehruStadiumIndore #BhopalLalParadeGround #RepublicDayParade #GovernmentSchemes #NationalPride