Conversion Law: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा एक बार फिर से चर्चा में है. मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोपों पर दुर्ग जिले की जीआरपी द्वारा की गई एक कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ से लेकर केरल तक हलचल तेज हो गई है. मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोपों पर सियासत भी गर्म है. ताजा मामला दुर्ग से जुड़ा है. दुर्ग में 25 जुलाई को जीआरपी ने नारायणपुर के ओरछा की लड़कियों के रेस्क्यू का दावा किया था. साथ ही 2 नन समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी की थी. शिकायत थी कि आदिवासी लड़कियों की मानव तस्करी और धर्मांतरण कराने के लिए उन्हें ले जाया जा रहा था. #conversion #chhattisgarhnews #durgnews #religionconversion #breakingnews