मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने फिटजी क्लासेस स्कैम (Fitji Classes Scam) में एफआईआर दर्ज कर लिया है. इंदौर में फिटजी की 3 कोचिंग क्लासेस के सेंटर बंद होने के बाद अपने बच्चों का भविष्य अंधकार में होता देख परिजन जनसुनवाई में भी पहुंचे थे. दरअसल यहां JEE जैसे अलग-अलग कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करवाने का दावा किया गया. इसी कड़ी में इस साल भी कई छात्रों ने कोचिंग में एडमिशन लिया. एडमिशन के दौरान तमाम छात्रों से एडवांस बुकिंग के नाम पर 2-2 लाख रुपये ले लिए. लेकिन अब छात्रों से फीस वसूलने के बाद क्लास नहीं लग रही है. इसके बाद 60 से ज्यादा परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. क्राइम ब्रांच इंदौर ने एफआईआर दर्ज कर ली है.