रतलाम : CM राइज विनोबा स्कूल 100 देशों के स्कूलों की लिस्ट में बनाया तीसरा स्थान

  • 2:25
  • प्रकाशित: सितम्बर 24, 2024

रतलाम (Ratlam) के सीएम राइज विनोबा स्कूल (CM Rise Vinoba School) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. विश्व भर के 100 देशों के स्कूलों की लिस्ट में उसने तीसरा स्थान बनाया है. USA की प्रतिष्ठित संस्था-टी फार एजुकेशन (Sanstha-T for Education) ने इसका चयन किया है. वही सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) को T4 एजुकेश संस्था ने प्रमाण पत्र भी दिया है.

संबंधित वीडियो