Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर के विक्टोरिया हॉस्पिटल के आईसीयू और ऑर्थो वार्ड में चूहों की धमाचौकड़ी का वीडियो वायरल होने के बाद अब सतना से भी एक वीडियो वायरल हुआ है जो जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला अस्पताल की सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) का बताया जा रहा है. वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है.