Rajnandgaon: देख-रेख के अभाव में Archaeological Museum बदहाल, कई प्राचीन धरोहरें हो रही खराब

Rajnandgaon News in Hindi: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव का जिला पुरातत्व संग्रहालय (Archaeological Museum) बदहाली में है. जिला पुरातत्व संग्रहालय भवन देख-रेख के अभाव में पूरी तरीके से खराब होता जा रहा है. बाहर से देखने पर यहां खरपतवार उग गए हैं और जंगल में तब्दील हो रहा है. वहीं, प्राचीनकाल की मूर्तियां भी देख-रेख के अभाव में खराब हो रही हैं. राजाओं के पोषक और हथियार भी धूल खाते हुए नजर आ रहे हैं. #rajnandgaon #archaelogy #museum #archaelogicalmuseum #chhattisgarhnews

संबंधित वीडियो