Raisen Rape Case Accused Salman: मध्य प्रदेश (MP) के रायसेन में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी सलमान, जिस पर 20,000 रुपये का इनाम था, उसे भोपाल (Bhopal) से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे रायसेन ले जा रही थी, तभी रास्ते में गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया. इस दौरान सलमान ने पुलिस की पिस्तौल छीनकर उन पर फायरिंग करने की कोशिश की. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए सलमान के पैर में गोली मारी. घायल सलमान को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.