Raisen Rail Coach Factory: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले (Raisen) के उमरिया में आज यानी 10 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 1800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली रेल हब फार मैन्युफैक्चरिंग इकाई का भूमिपूजन करेंगे. भूमपूजन कार्यक्रम का आयोजन औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में किया गया है. इस कार्यक्रम में रक्षा मंक्षी के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्री शामिल होंगे. #raisen #railcoachfactory #cmmohanyadav #breakingnews #madhyapradeshnews #defenceminister #rajnathsingh