अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) (All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)) के दूसरे दीक्षांत समारोह (Second Convocation) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) पहुंची हैं. राज्यपाल रमेन डेका (Governor Ramen Deka) , मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Health Minister Shyam Bihari Jaiswal) भी उनके साथ मौजूद हैं. दीक्षांत समारोह में 514 छात्रों को डिग्री बांटी जा रही है. राष्ट्रपति के हाथों एम्स के 10 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी स्टूडेंट्स को मानवीय मूल्यों के साथ काम करने की सलाह दी. राष्ट्रपति ने कहा कि देश के सभी नागरियों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए भारत सरकार लगातार काम कर रही है.