Chhattisgarh Civil Supplies Corporation Scam: छत्तीसगढ़ के चर्चित नान (नागरिक आपूर्ति निगम) घोटाला मामले में रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दोनों ने सरेंडर किया था, फिर ईडी ने गिरफ्तार कर दोनों को स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 4 सप्ताह यानी 16 अक्टूबर तक ईडी की रिमांड में भेज दिया है. दिल्ली ईडी की टीम उनसे पूछताछ करेगी. टीम जल्द ही दोनों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी. सोमवार सुबह आलोक शुक्ला खुद ईडी की विशेष अदालत पहुंचे और सरेंडर का आवेदन दिया। अदालत ने आवेदन स्वीकार कर उनकी गिरफ्तारी की अनुमति दी, अनिल टुटेजा पहले से न्यायिक हिरासत में थे, जिन्हें ईडी ने प्रोडक्शन वारंट पर पेश कर गिरफ्तार किया।