मेडिकल कॉलेज (Medical College) में नरी कोटे में एडमिशन (Admission) में धांधली को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपने फैसले में ब्लड रिलेशन (Blood Relation) को ही पात्र माना है. जिसके बाद से देश भर में NRI कोटे को लेकर सवाल खड़े हुए है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ में NRI कोटे में 24 सितम्बर के बाद 45 छात्रों का एडमिशन हुआ जिस पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सत्यापन के लिए छात्रों को बुलाया है. लेकिन एक भी छात्र सत्यापन के लिए नहीं पहुँचा. ऐसे में इस मामले पर IMA रायपुर (IMA Raipur) के चेयरमैन राकेश गुप्ता (Chairman Rakesh Gupta) ने चिकित्सा शिक्षा विभाग से प्रवेश निरस्त करने और जाँच करने की मांग भी की है.