छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कड़ा प्रहार किया है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव (State General Secretary Sanjay Srivastava) ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस का प्रदर्शन आम लोगों के लिए आश्चर्यजनक है, क्योंकि अधिकांश मामलों में अपराधी कांग्रेस से जुड़े होते हैं. अभी भी 10 में से 8 मामले में अपराधी कांग्रेस से जुड़े होते हैं. संजय श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में नशे को बढ़ावा दिया गया है और अपराधियों को संरक्षण दिया गया है. उन्होंने कहा कि सूरजपुर की घटना में कांग्रेस कार्यकर्ता कुलदीप साहू का नाम सामने आया था, जबकि बलौदाबाजार की घटना में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव (Congress MLA Devendra Yadav) की भूमिका रही है.