Raipur IIIT case Update News: छत्तीसगढ़ के नया रायपुर की ट्रिपल आईटी में छात्राओं के अश्लील फोटो बनाने के मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. आरोपी छात्र का कहना है कि उसने मजे के लिए AI का इस्तेमाल कर 36 छात्राओं के अश्लील फोटो बनाए थे. आरोपी ने बताया कि उसने ये फोटो-वीडियो किसी और को शेयर नहीं किए. #IIITRaipurCase #AICyberCrime #DeepfakeScandal #StudentArrested #ChhattisgarhNews #AIObscenePhotos #RaipurCrime #TechMisuse #GirlsSafety #HostelCase