Raipur Hospital News: Medical College में 77 पदों पर Vacancy, आए सिर्फ 2 वो भी Fail

  • 4:28
  • प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2024

Raipur Hospital News: रायपुर के जवाहर लाल स्मृति मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे छात्र परेशान हैं क्योंकि कॉलेज में उन्हें पढ़ाने के लिये शिक्षक ही नहीं हैं . इस समस्या से कॉलेज प्रशासन भी भली भांति परिचित है लिहाजा मेडिकल कॉलेज ने फैकल्टी के 63 समेत 77 पदों के लिए इश्तेहार दिया. लेकिन हद ये है कि इंटरव्यू देने आए सिर्फ 2 डॉक्टर उस पर भी तुर्रा ये कि ये दोनों भी अपात्र पाए गए.

संबंधित वीडियो