Police Corruption Case: रायपुर की क्राइम ब्रांच टीम पर एक बड़ा और चौंकाने वाला आरोप लगा है. दुर्ग के एक कारोबारी ने दावा किया है कि पुलिसकर्मी कार की चेकिंग के दौरान उनके वाहन से दो लाख रुपये निकाल ले गए. यह घटना धनतेरस के दिन हुई और अब CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसने मामले को तूल दे दिया है. धमतरी में बुलेट शोरूम चलाने वाले मयंक गोस्वामी ने बताया कि वे दुर्ग लौट रहे थे, तभी रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने उनका पीछा किया और उनके घर तक पहुंच गई. चेकिंग के नाम पर कार की तलाशी ली गई और उसके बाद कार में रखे दो लाख रुपये गायब हो गए. मयंक का दावा है कि ये रकम पुलिसवालों ने ही निकाली. कारोबारी ने इसकी शिकायत दुर्ग पुलिस को की है.