Raipur Babylon Tower Fire Breaks Out: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार रात सात मंजिला 'बेबीलोन टावर' (Babylon Tower) में भीषण आग लग गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय टॉप फ्लोर के रेस्टोरेंट में 45 से ज्यादा लोग मौजूद थे. हालांकि सभी को वहां से सुरक्षित निकाला गया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस- प्रशासन और फायरब्रिगेड की टीम पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. रायपुर एसपी और कलेक्टर भी मौके पर मौजूद रहे. #raipurnews #babylontowerfire #breakingnews #chhattisgarhnews