Raipur B.Ed Assistant Teacher Protest: छत्तीसगढ़ में बर्खास्त बी.एड. डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों के मामले पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी नौकरी बचाने की इच्छुक है, लेकिन सभी निर्णय नियमों और प्रक्रिया के अनुसार ही लिए जाएंगे। इस मामले के समाधान के लिए मुख्य सचिव (सीएस) की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। समिति की सिफारिशों के बाद ही सरकार अंतिम निर्णय लेगी.